सर्वेश कान्त वर्मा किए गये शार्क इंटरनेशनल अवॉर्ड से विभूषित**अंतरराष्ट्रीय पटल पर सर्वेश ने चमकाया जनपद के साहित्यिक एवं शैक्षिक शौर्य*

*सर्वेश कान्त वर्मा किए गये शार्क इंटरनेशनल अवॉर्ड से विभूषित*
*अंतरराष्ट्रीय पटल पर सर्वेश ने चमकाया जनपद के साहित्यिक एवं शैक्षिक शौर्य*

सुलतानपुर:हिंदी पखवाड़ा के तहत बहार क्लस्टर -4 पार्क,सहारा स्टेट, पोस्ट रामपुर, गोरखपुर में शशांक सेल्स के आयोजन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में युवा साहित्यकार, शिक्षक, पाठ्य-पुस्तक लेखक सर्वेश कान्त वर्मा सरल को शैक्षिक, साहित्यिक योगदान के लिए शार्क इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड 2025 से अलंकृत किया गया। मुख्य यजमान अनिल श्रीवास्तव एवं विनीता श्रीवास्तव की उपस्थिति में कवियत्री डॉ सरिता सिंह ने संयोजन किया।
     युवा साहित्यकार सर्वेश कान्त वर्मा सरल निवासी बनमई, देवदार भटमई, जयसिंहपुर सुलतानपुर रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं जो शिक्षा जगत में पाठ्य-पुस्तक लेखन रुप में मुकाम हासिल किए हैं।इनकी लिखी कई पुस्तकें माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में पढ़ाई जा रही हैं। आगे भी इनका पाठ्यक्रम लेखन चल रहा है। हिंदी में अप्रतिम योगदान के लिए कई देशों की साहित्यिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है।जनपद के साहित्यिक और शैक्षिक गौरव को चार चांद लगाने वाले सर्वेश सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रोत्थान, नैतिक और विद्यार्थियों के चौमुखी विकास जैसी गतिविधियों में सहभागी बनते हैं तो नशा उन्मूलन के प्रति भी उनकी अहम् भूमिका है।
गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय बाल कथा वाचिका श्वेतिमा माधव प्रिया और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख एवं मानद कुलपति सौहार्द मणि डॉ सौरभ पाण्डेय एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश पाठ्यक्रम समिति के सदस्य समिति के सदस्य डॉ एहसान अहमद ने सर्वेश कान्त को यह अवार्ड प्रदान किया। सर्वेश को यह अवार्ड धरा धाम इंटरनेशनल , देवनागरी उत्थान समिति,बुद्धिस्थ वर्ल्ड फाउंडेशन, एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसी नामी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के तत्वावधान में काठमाण्डू नेपाल में 24 अगस्त 2025 को दिया जाना था परंतु विद्यालयी कार्यभार के चलते सर्वेश वहां नहीं पहुंच सके। नेपाल के हालात के मद्देनजर हिंदी पखवाड़े में यह अवार्ड गोरखपुर में प्रदान किया गया। जनपद के साहित्यिक सूर्य की उपलब्धि पर सम्मानित साहित्यकारों और शिक्षकों ने खुशी जताते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती