क्राइस्ट ॲकॅडमी, कोपरखैरने में मनाया गया भव्य हिंदी दिवस
क्राइस्ट ॲकॅडमी, कोपरखैरने में मनाया गया भव्य हिंदी दिवस
क्राइस्ट अकादमी स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, कोपरखैरने के सभागृह में हिन्दी दिवस का भव्य समारोह मनाया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक फादर जैसन वडक्केथला के साथ मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. जितेंद्र पाण्डेय उपस्थित थे । डॉ. जितेंद्र पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में हिन्दी भाषा की महत्ता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया, "जिस प्रकार असुरों के विनाश के लिए देवताओं ने अपनी शक्ति से महाशक्ति जगदंबा का निर्माण किया, उसी प्रकार अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए संस्कृत समेत सभी भारतीय भाषाओं ने हिंदी भाषा का सृजन किया किया। हिंदी भाषा समय की माँग थी। देश आज़ाद कराने के दौरान प्रत्येक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हिंदी का सहारा लेता था। उस समय हिंदी भारतवासियों का आयुध थी। ऐसे में इस भाषा को विस्मृत करना हमारी कृतघ्नता होगी। इसकी सेवा एवं प्रचार - प्रसार करना हमारा कर्तव्य है।"
समारोह में छात्रों द्वारा हिन्दी भाषा पर केंद्रित भाषण, कबीर के दोहो पर लाइव म्यूजिक, नुक्कड़ नाटक, नृत्य, आदि प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित बच्चों और अतिथिगण का मन मोह लिया। हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के समन्वयक शीजा, डिंपल, भानूदास, वेदा एवं शामल मिस तथा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा हेमकुमार अलापुरिया, हिंदी शिक्षिका दीपाली गुंड, विद्या होवाल, कांचन जैसवाल, राजकुमारी अहूजा, स्वाति पवार और वंदना सोनवाने की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
Comments
Post a Comment