गणपति बप्पा के दरबार में जमीं कवियों की महफिल

गणपति बप्पा के दरबार में जमीं कवियों की महफिल
भायंदर। महाराष्ट्र समेत पूरे देश में चल रहे गणेशोत्सव के बीच 31 अगस्त की शाम को कृष्णा क्लासेस के संचालक प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा के जेसल पार्क स्थित आवास पर स्थापित गणपति बप्पा के सामने एक दर्जन से अधिक कवियों ने काव्य पाठ किया। पूरी तरह से धार्मिक वातावरण में आयोजित काव्य गोष्ठी में सभी कवियों ने अपनी-अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से गणेश वंदना की। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुधाकर मिश्रा ने की। काव्य पाठ करने वाले कवियों में डॉ कृपाशंकर मिश्रा, डॉ उमेश चंद्र शुक्ला, डॉ मुरलीधर पांडे, मारकंडे त्रिपाठी, अवधेश विश्वकर्मा, उपेंद्र पांडे, पंडित राम व्यास ,अमर द्विवेदी, अजीत सिंह, माताकृपाल उपाध्याय, शिवपूजन सिंह आदि का समावेश रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिराम शर्मा राम भवन त्रिपाठी, इंद्रभान सिंह दिनेश दुबे, सुशील त्रिपाठी, समाजसेवी अशोक मिश्रा राम कथा पांडे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। अंत में ओंकार नाथ मिश्रा और श्रीमती रीता मिश्रा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती