श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज ने पूरा किया शानदार 15 साल

श्री एल आर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज ने पूरा किया शानदार 15 साल
भायंदर । देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एल आर तिवारी कॉलेज ने आज शानदार 15 साल पूरा किया। वर्ष 2010 में लल्लन तिवारी ने मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चे भी इंजीनियर बन सके, इस सोच के साथ मीरा रोड में इस कॉलेज की स्थापना की। कॉलेज लगातार प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। कॉलेज से पढ़े हुए विद्यार्थी विदेशों में भी बड़े पदों पर काम कर रहे हैं। कॉलेज के 15 साल पूरा होने पर राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी तथा सचिव राहुल तिवारी ने कॉलेज के सभी सहायक प्रोफेसर का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी। लल्लन तिवारी ने कहा कि यह कॉलेज के सभी स्टाफ की मेहनत और कर्तव्य का प्रतिफल है कि कॉलेज की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।  इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर जैनब मिजवान, सौम्या फिलिप, डॉ करुणा भोले, डॉ प्रवीण जांगिड़, रीना कोठारी तथा डॉ उषा बाग के अलावा प्रबंधक देवासीश साहा, प्रशासक प्रमुख श्रीदेवी एमएन, निदेशक डॉ मयूर दुबे, आरजीएस जूनियर कॉलेज प्रमुख विकास तिवारी तथा सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती