हरे रामा सावन में घनघोर बदरिया छाई रे हरी, बारिश के बीच बही कजरी की बयार

हरे रामा सावन में घनघोर बदरिया छाई रे हरी, बारिश के बीच बही कजरी की बयार
भायंदर। मुंबई समेत महाराष्ट्र के अनेक भागों में हो रही जोरदार बारिश के बावजूद कजरी प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। भायंदर पूर्व के इंद्रलोक परिसर स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एच आर शर्मा के कार्यालय में उत्तर भारतीयों द्वारा कजरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें गाने और बजाने वाले सारे लोग उच्च शिक्षित और अच्छे ओहदों पर काम करने वाले लोग थे। एडवोकेट शर्मा ने कजरी गीत गाने के साथ-साथ हारमोनियम की भी कमान संभाल रखी थी। प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र कजरी गाने के साथ-साथ झांझ भी बजा रहे थे। प्राचार्य बृजेश सिंह कजरी के गीतों के साथ-साथ हारमोनियम भी संभाले हुए थे। अधिकारी पद पर काम करने वाले यादवेंद्र दत्त दुबे और राम भवन त्रिपाठी तबला और ढोलक बज रहे थे। करीब 3 घंटे तक चले कार्यक्रम में सबका उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट आर जे मिश्रा, अभयराज चौबे, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, भाजपा नेता बृजेश तिवारी, प्रोफेसर बीके दुबे, दिनेश दुबे आदि का समावेश रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती