मनपा हिंदी शाला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मनपा हिंदी शाला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मुंबई। सखाराम तरे मार्ग मनपा हिंदी शाला क्रमांक 2 में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया गया। क्षेत्र के पूर्व भाजपा नगरसेवक हरीश छेड़ा ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में पूर्व नगरसेवक हरीश भाई छेड़ा ने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। आज से 78 वर्ष पहले, इसी दिन हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। यह केवल एक तारीख नहीं, बल्कि हमारे गौरव, सम्मान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, कि हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी याद रखना चाहिए। स्वच्छ भारत, शिक्षित समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हरीश भाई छेड़ा ने कहा कि भारत की आजादी की सौंवीं वर्षगांठ जब देशवासी मनाएं तो हमारा देश विश्व का सबसे विकसित व शक्तिशाली राष्ट्र बन सके, उसी मिशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, इसलिए हम सभी को उनके कंधे से कंधा मिलाकर अपना कर्तव्य निभाना है। इसके लिए 'लोकल फाॅर वोकल' के मूलमंत्र पर चलते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को महत्व देना है। एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए वरिष्ठ समाजसेविका तथा भाजपा की उत्तर मुंबई जिला मीडिया प्रभारी नीलाबेन सोनी-राठोड ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत ‘विविधता में एकता’ है। यहां विभिन्न धर्म, भाषाएं और संस्कृतियों के लोग एक साथ रहते हैं। हमें इस एकता को बनाए रखते हुए ऐसा भारत बनाना है, जिस पर आने वाली पीढ़ी गर्व करे। अंत में उन्होंने सभी से शपथ लेने का आह्वान किया कि 'आइए, हम सब मिलकर अपने देश की आज़ादी और गरिमा की रक्षा करें और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।'
शाला की मुख्याध्यापिका मीरा पांडेय के नेतृत्व में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्राथमिक तथा माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व नगरसेवक हरीश भाई छेड़ा के हाथों विविध स्पर्धाओं में विजेता विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक हरीश भाई छेड़ा के कार्यालय प्रमुख मोहन भाई पटेल, शाला के वरिष्ठ शिक्षक राम प्रकाश गैरोला, राजेश उपाध्याय, संगीता गोस्वामी, प्रांजल वडे, गणेश जोमदे, स्वाति चिकने, मीना मोहोड, विनीता पाल, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गणेश कीर्तिकुडवे, संगीता गुप्ता, वैशाली बारी, गजेंद्र राठौड, शिपाई अनघा कदम समेत बड़ी तादाद में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का सत्कार शाला की मुख्याध्यापिका मीरा पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन शारीरिक शिक्षण विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका दर्शना राउत ने किया।
Comments
Post a Comment