देश की निडर महिलाओं को आयरन लेडी अवार्ड से किया गया सम्मानित

देश की निडर महिलाओं को आयरन लेडी अवार्ड से किया गया सम्मानित 
नई दिल्ली। फ़िल्म अभिनेत्री और समाजसेविका पल्लवी सिंह हाड़ा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था जल जंगल ज़मीन फाउंडेशन के माध्यम से द रियल हीरोज ऑफ़ इंडिया अवार्ड और आयरन लेडी सम्मान का आयोजन दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित किया! 
इस अवसर पर फर्रुखाबाद यूपी के लोक सभा सांसद मुकेश राजपूत ने दिल्ली के डीजीपी, स्पेशल पुलिस कमिश्नर रोबिन हीबू, डॉ. सतपाल सिंह , बांदा के ट्रेजरी कल्याण विनोद , प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल, त्रिभुवन तंवर, शुभम गर्ग आदि को दी रियल हीरोज ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया तथा पूर्व लोक सभा सांसद डॉ. अंजु बाला , मुंबई की पूर्व विधायिका डॉ. भारती लवेकर, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि , राजस्थान की पहली महिला बॉडीबिल्डर और गोल्डमेडलिस्ट प्रिया सिंह मेघवाल, 
फोक गायिका कल्पना पटवारी, समाजसेविका कुसुम साबलानिया, कवियत्री वंदना सिद्धार्थ, अंजली शर्मा, डॉ. अनीता सहगल, डॉ. सौमी मुखर्जी, डॉ. सुप्रिया मुखर्जी आदि को आयरन लेडी सम्मान से सम्मानित किया! 
इस कार्यक्रम की आयोजक और जल जंगल ज़मीन फाउंडेशन की अध्यक्षा पल्लवी सिंह हाड़ा ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त किया ! इस कार्यक्रम को बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन ने सहयोग किया ! इस अवसर पर बुद्धांजलि के चेयरमैन कैलाश मासूम भी खास तौर से उपस्थित हुए !

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती