शिक्षा विभाग में व्याप्त महाभ्रष्टाचार की संजय उपाध्याय ने खोली पोलBMC शिक्षणाधिकारी संदीप संगवे निलंबित

शिक्षा विभाग में व्याप्त महाभ्रष्टाचार की संजय उपाध्याय ने खोली पोल
BMC  शिक्षणाधिकारी संदीप संगवे निलंबित

मुंबई। शिक्षा विभाग को सबसे पवित्र विभाग माना जाता है, क्योंकि यह देश का भविष्य कहे जाने बच्चों की शिक्षा से जुड़ा विभाग है। परंतु जिस तरह से शिक्षा विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, वह बेहद चिंताजनक है। बोरीवली के भाजपा विधायक ने गुरु पूर्णिमा के दिन महाराष्ट्र के विधानसभा में शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर ऐसा करार प्रहार किया कि शिक्षा मंत्री दादा भुसे को आखिरकार मुंबई महानगरपालिका के भ्रष्ट शिक्षणाधिकारी संदीप संगवे को निलंबित कर भ्रष्टाचार की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) के गठन की घोषणा करनी पड़ी। विधायक संजय उपाध्याय ने विधानसभा में शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि या बेहद शर्म की बात है कि शिक्षा जैसे पवित्र क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय शिक्षण उपसंचालक के पद पर 13 साल तक लगातार काबिज रहा संगवे शाला आईडी के नाम पर खुलकर भ्रष्टाचार करता रहा, स्कूलों को बैक डेट में मान्यता देकर सरकार की तिजोरी खाली करता रहा, शैक्षणिक मानक ना होने के बावजूद स्कूलों को मान्यता देता रहा और शिक्षा विभाग चुपचाप देखता रहा। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा 3 लाख 30 हजार रुपए का दंड लगाने के बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। संजय उपाध्याय ने कहा कि संगवे के खिलाफ 20 से अधिक गंभीर मामले हैं, जिसकी शक्ति से जांच की जानी चाहिए। संजय उपाध्याय की मांग पर शिक्षा मंत्री तीन बार, जांच करवाता हूं का उत्तर देते रहे। परंतु जब संजय उपाध्याय की मांग के समर्थन में भाजपा विधायक रणधीर सावरकर, मिहिर कोटेजा, प्रवीण दटके,प्रताप अडसड, गोपीचंद पडलकर तथा शिवसेना यूबीटी के विधायक वरुण सरदेसाई, कैलाश पाटिल तथा अन्य विधायक भी सामने आए तो शिक्षा मंत्री दादा भुसे को संदीप संगवे को तत्काल निलंबित कर एसआईटी जांच की घोषणा करनी पड़ी।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती