*अवसर का लाभ उठाकर ऊँची छलांग लगाएँ और विभिन्न कौशल हासिल करें*- ज़िला कलेक्टर श्रीमती आंचल गोयल

*अवसर का लाभ उठाकर ऊँची छलांग लगाएँ और विभिन्न कौशल हासिल करें*
- ज़िला कलेक्टर श्रीमती आंचल गोयल

“अवसर का लाभ उठाकर ऊँची छलांग लगाएँ और विभिन्न कौशल हासिल करें। अपने मोबाइल का इस्तेमाल सोशल मीडिया की बजाय सरकारी योजनाओं के लिए ज़्यादा करें। छात्रों के सामने आने वाली नकारात्मकता पर काबू पाएँ और खुद को विकसित करें।” यह मुंबई शहर की ज़िला मजिस्ट्रेट श्रीमती आंचल गोयल का छात्रों को संबोधित करते हुए आदर्श वाक्य था। "झेप : कौशल की ओर एक कदम"। यह पहल श्रीमती मणिबेन एम.पी. शाह कला एवं वाणिज्य स्वायत्त महिला महाविद्यालय, माटुंगा, लेखा एवं वित्त स्नातक विभाग और ज़िला कौशल विकास रोज़गार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, मुंबई द्वारा " झेप : कौशल की ओर एक कदम" के अंतर्गत 'विश्व युवा कौशल दिवस' के अवसर पर आयोजित की गई थी।
'झेप : एक कदम कौशल की ओर' कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अर्चना पतकी ने किया। इस अवसर पर सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि मुंबई शहर की जिलाधिकारी श्रीमती आंचल गोयल उपस्थित रहीं। सम्माननीय अतिथि जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त श्री शैलेश भगत थे। उद्योग में कार्यरत कार्यक्रम मार्गदर्शक श्री विश्राम बापट, जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र के कार्यालय अधिकारी, उपस्थित प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का कॉलेज की ओर से स्वागत किया गया तथा सम्माननीय अतिथियों का परिचय कराया गया। कॉलेज की चार कुशल छात्राओं हिरल परमार, फैजा खान, प्रियंका जोगदंड एवं सिद्धि गीते को मुख्य अतिथि मुंबई शहर की जिलाधिकारी श्रीमती आंचल गोयल ने सम्मानित किया। उद्योग में कार्यरत कार्यक्रम मार्गदर्शक श्री विश्राम बापट ने समस्त सरकारी कौशल आधारित पहलों एवं श्रीमती के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मार्गदर्शन गुरुसूत्र ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नाथीबाई दामोदर ठाकरे विश्वविद्यालय। पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। लेखा एवं वित्त स्नातक विभाग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मराठी विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि शेट्ये-तुपे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लेखा एवं वित्त स्नातक विभाग के समन्वयक प्रो. दत्तात्रेय गावड़े ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती