जौनपुर जनपद के कांग्रेस नेता श्री देवराज पांडे जी को जौनपुर का वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई

जौनपुर जनपद के कांग्रेस नेता श्री देवराज पांडे जी को जौनपुर का वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई
जौनपुर जनपद में कांग्रेस ने श्री देवराज पांडे जी को वरिष्ठ कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया जिस पर जौनपुर की जनता में ब्राह्मण ही नहीं अपितु सभी जाति धर्म  के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उनके चाहने वाले । श्री पांडे जी को बधाई देने के लिए उनके निवास ग्राम सभा सिकरा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से उनको ढेर सारी बधाई और शुभकामना दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इन दोनों श्री पांडे जी मुंबई प्रवास पर हैं और मुंबई में अपने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आते रहते हैं अपने भाइयों और भतीजे के साथ कुछ दिन रहकर आनंद की अनुभूति लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती