अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार - डोंबिवली ने श्रद्धा के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार - डोंबिवली ने श्रद्धा के साथ मनाया गुरु पूर्णिमा 
ठाणे । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार डोंबिवली के तत्वावधान में गुरुवार दिनांक 10 जुलाई 2024 को संव्यास हाल जय हिंद कॉलोनी डोंबिवली (पश्चिम) में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन डोंबिवली प्रमुख संध्या ताई पाटील के मार्गदर्शन में गायत्री प्रज्ञा केंद्र डोंबिवली द्वारा किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार डोंबिवली के सदस्य कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम गुरु पादुका का पूजन तत्पश्चात जप-प्रवचन, भजन कीर्तन, दीप यज्ञ एवं महा आरती किया गया जहां सैकड़ों भक्तों ने वेद माता गायत्री के मंत्रों का उच्चारण करते हुए गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य एवं पूजनीय माता भगवती देवी शर्मा के चरण पादुका का स्पर्श करके आशीर्वाद तथा आरती-प्रसाद का लाभ लिया।उक्त आयोजन में डोंबिवली के पूर्व नगरसेवक की उपस्थिति हुई तथा साथ-साथ गायत्री परिवार के पदाधिकारी एवं सदस्यों में अनंत प्रसाद त्रिपाठी,कमलेश सेठ, जयवंत झुंझारराव, आशीष कुमार सिंह, सरिता कमलेश सेठ, अवधेश शर्मा, कवि अनिल कुमार राही, श्रीकांत शुंकरवा,सरोज पाटिल जैसे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती