वृक्षारोपण, नोटबुक्स छाता वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न*
*वृक्षारोपण, नोटबुक्स छाता वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न*
माटुंगा स्थित सेवा मण्डल एज्युकेशन सोसायटी संचालित श्रीमती मणिबेन एम पी शाह महिला कॉलेज (स्वायत्त) में लायंस क्लब ऑफ सायन के द्वारा लगभग २०० छात्राओं को नोटबुक्स एवं छाता का वितरण मुख्य अतिथि लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन फिरोज कात्रक, सम्माननीय अतिथि लायन आस्पी एलाविया द्वारा किया गया।
एवं कॉलेज के फ्रंट साइड में सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही लायन ताराचंद बापा हॉस्पिटल में छाता वितरण किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब सायन के प्रेसिडेण्ट राजेश रसिकलाल शाह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि फिरोज कात्रक , मैनेजमेण्ट के सेक्रेटरी डॉ. भरत पाठक और कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. अवनीश भट्ट ने छात्राओं को संबोधित किया और लायन्स क्लब सायन का आभार व्यक्त किया।
आज के दिन लायन राजेश रसिकलाल शाह ने 1 जुलाई से शुरु होने वाले नये लायनिस्टिक वर्ष में पूरे साल, 365 दिनों के लिए लायंस क्लब ऑफ सायन की तरफ से एक नये प्रोजेक्ट अन्नदान की शुरुआत की। जिसके अंतर्गत लायन ताराचंद बापा हास्पिटल में पूरे वर्ष डायलिसिस पेसेण्ट को और जनरल वार्ड में एडमिट सभी मरीजों के रिलेटिव्स को ब्रेकफास्ट वितरित किया जायेगा। क्लब की सेक्रेटरी सोनी सिंह ने सभी अतिथियों एवं लायन मेम्बर्स का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment