वृक्षारोपण करना जीवन में तीर्थ करने के समान शैलेश बहादुर सिंह*

*वृक्षारोपण करना जीवन में तीर्थ करने के समान शैलेश बहादुर सिंह*   
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा 


जौनपुर ,आज बक्सा थाना क्षेत्र के लखऊवा बाजार स्थित एस एन कालेज आफ फार्मेसी में मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश संरक्षक शैलेश कुमार सिंह बताया कि पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में ट्रस्ट द्वारा यह बहुत ही नेक पहल कदम बढ़ाते हुए किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जनपद जौनपुर ईकाई के जिलाध्यक्ष तामीर हशन, शिबू, ने कहा कि आज माँ धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में एस एन कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखऊवा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह बहुत ही पुनित कार्य है। ऐसे नेक कार्य में देश के सभी नवयुवक को मिलकर एक पेड़ मां के नाम से अवश्य लगाना चाहिए इस मौके पर एस एन कालेज आफ फार्मेसी के प्रबंधक सन्तोष कुमार अग्रहरि ने कहा कि वृक्षारोपण करना जीवन में तीर्थ करने के समान है। यह न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करता है। हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि यह वृक्षारोपण अभियान जिले भर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का सर्व सम्मान से सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उपस्थित रहे। राजेश कुमार गौतम, शशिकांत मौर्य,अनवर पत्रकार, राकेश कुमार शर्मा, सन्तोष कुमार शर्मा, विनय कुमार पत्रकार, शाहिद खान पत्रकार,अनुप कुमार सिंह, सन्तोष शर्मा, सोनू चौरसिया, ओमप्रकाश सिंह, पंकज सिंह, अरुण कुमार सिंह,आकाश सोनकर, प्रमोद पटेल, जगदीश प्रसाद शुक्ला,श्रषभ गौड़, नारायण प्रसाद, सन्तोष, अनिकेत शर्मा एवं कॉलेज के प्रबंधक ,व छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान जिले भर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर जारी रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती