सपा नेत्री अर्चना पटेल ने दान कीं अपनी किडनी और आँखें

सपा नेत्री अर्चना पटेल ने दान कीं अपनी किडनी और आँखें 
प्रयागराज (संवाददाता)-समाजवादी पार्टी बुंदेलखंड बांदा की महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर जनहित में अपनी किडनी दान करने का फैसला कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय रूप से कार्यरत 47 वर्षीय श्रीमती अर्चना पटेल अखिलेश यादव जी के जन्मदिन पर कई वर्षों से रक्तदान भी करती आ रही हैं। बड़ी लगन से जनसेवा करने वाली अर्चना ने बताया कि मानव अंगों के दान से जरूरतमंद दुखी लोगों के जीवन में खुशियाँ लौट सकती हैं ,बस इसी प्रेरणा से मैंने अपने नेत्रदान की औपचारिकता भी पूरी कर दी है। उनके अंगदान की पुष्टि कैण्ट जनरल हॉस्पिटल प्रयागराज इलाहाबाद के आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ बद्री विशाल सिंह स्वरूपरानी ने की है ।अर्चना के इस पुण्य कर्म की सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है और अंगदान के प्रति लोगों मे जागरूकता का बेहतर संदेश जा रहा है उनके इस पुनीत कार्य के लिए मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल कटियार एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश त्रिवेदी, छत्रपति सेवा संस्थान के महासचिव पवन कुमार वर्मा, प्रभात सिंह वर्मा, काका फूल चन्द्र उमराव, राजेन्द्र कटियार पारस, अरविंद कटियार, सौरभ वर्मा, प्रदीप कटियार, क्षेदा लाल शास्त्री ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती