विश्व वन महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण
विश्व वन महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण
विरार। मौजे शिव मंदिर, विरार फाटा में विश्व वन महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया तथा पर्यावरण और वृक्षों के महत्व की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में अण्णासाहेब वर्तक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्राध्यापक डॉ. शत्रुघ्न फड, प्रा. नितीन कुमार बांगर, प्रा. नेहा दोडे, राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी, वनस्पति विभाग की प्राध्यापक वैशाली वानखेडे, डॉ. अरुणा नांगरे, डॉ. अपूर्वा कांबळे, कुमारी पवित्रा ठोसानी, सर्प इंडिया के पदाधिकारी, रोटरी क्लब की श्रीमती वर्षा काटकर एवं अन्य पदाधिकारी, वन विभाग की ओर से श्रीमती रीता वैद्य मैडम, अविनाश सरगर (वनपाल - माजिवली), प्रभाकर कुडाळकर (वनपाल - वसई), यतीश तरे (वनपाल - विरार), सचिन सावंत (वनपाल - आरागिरणी), वाघ (वनपाल - शिरवली), सुनील धनगर (वनपाल), पद्माकर केंद्रे (वनरक्षक), संतोष पाटील (वनरक्षक), स्वाती दराडे (वनरक्षक), सिंधु राठोड़ (वनरक्षक), ईश्वरी केंद्रे, धनंजय पाटील (वनरक्षक), शैलेश सिंह (वनरक्षक), संजय पागी (वनरक्षक), विजय राउत (वनरक्षक), भांगरे (वनरक्षक), वनसेवक बदादे तथा केशव आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment