वक्फ संशोधन विधेयक से गरीब और पिछड़े मुसलमानों को फायदा –बाबूभाई भवानजी
वक्फ संशोधन विधेयक से गरीब और पिछड़े मुसलमानों को फायदा –बाबूभाई भवानजी
मुंबई । भाजपा के वरिष्ठ हिंदूवादी नेता और पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन और मुसलमान वक्फ ब्लॉक विधेयक का पारित होना देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक इतिहासिक शुरूआत है। यह सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं, जिनकी आवाज अनसुनी रही और जिन्हें अवसरों से वंचित रहना पड़ा है। भवानजी ने आगे कहा कि दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी नजर आ रही थी। इससे मुख्य रूप से हमारी मुस्लिम माताओं-बहनों, गरीब और पसमांदा मुसलमान भाई-बहनों के हितों को बहुत नुकसान हो रहा था। अब संसद द्वारा पारित विधेयक पारदर्शिता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा में भी मददगार बनेगा। इसके साथ ही हम एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे, जो आज के समय के अनुरूप होने के साथ ही सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध होगा। देश के हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं। यह मार्ग ज्यादा सशक्त, समावेशी और संवेदनशील भारत के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
Comments
Post a Comment