गायत्री मंत्रोच्चार से गूंजा डोंबिवली शहर

गायत्री मंत्रोच्चार से गूंजा डोंबिवली शहर
ठाणे 
डोंबिवली (पश्चिम)भागशाला मैदान में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा गायत्री परिवार डोंबिवली के तत्वावधान में 4 अप्रैल से 7 अप्रैल 2025 तक चलने वाला गायत्री महायज्ञ का समापन हुआ।शांतिकुंज हरिद्वार के प्रकांड विद्वान, संगीत टोली एवं गायत्री परिवार प्रतापगढ़ के मर्मज्ञ राजेश पांडे के मार्गदर्शन में जनजागृति हेतु कलश शोभायात्रा,जनकल्याण हेतु दीक्षा, गायत्री मंत्रोच्चार की विधि,108 कुण्डीय महायज्ञ,11,111 अखंड ज्योति प्रज्वलित,देव पूजन,भागवत कथा तथा प्रवचन,गीत एवं महाप्रसाद का लाभ ठाणे डोंबिवली सहित मुंबई महानगर के लोगों ने लिया।गायत्री महायज्ञ के धूप-हवन के साथ गायत्री मंत्रोच्चार से संपूर्ण डोंबिवली शहर गूंज उठा।उक्त समारोह का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार,संयोजन गायत्री परिवार डोंबिवली की श्रीमती संध्याताई डोंबिवलीकर,अनंत प्रसाद त्रिपाठी,कमलेश सेठ,हरीश सेटी, आशीष कुमार सिंह,जयवंत झुंझारराव,अन्य सहयोगी नरेश सिंह, डिंपल सिंह,नरेश पाटील,शैललता पाटील,रवि प्रकाश मिश्र प्रतापगढ़, सरिता कमलेश सेठ,अरविंद कुमार अज्ञेय अयोध्या एवं समाजसेवियों का सहयोग अतुलनीय रहा।उक्त जानकारी कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप मुंबई ने दिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न