अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निकाली कलश शोभा यात्रा
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निकाली कलश शोभा यात्रा
ठाणे । डोंबिवली (पश्चिम)भागशाला मैदान में विगत सप्ताह से चल रही गायत्री महायज्ञ की तैयारी जो अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार डोंबिवली के ट्रस्टियों द्वारा आयोजित शुक्रवार दिनांक 4 अप्रैल 2025 से सोमवार दिनांक 7 अप्रैल 2025 तक 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ है।जिसका आगाज कलश शोभा यात्रा के रुप में आज शिव मंदिर, रामनगर डोंबिवली पूर्व से सैकड़ों भक्तों के सहयोग से जन जागरण हेतु निकाली गई जो रथ,बाजा और गायत्री मां के जयकारे के साथ डोंबिवली पूर्व से होते हुए कोपर पुल पार करके दिनदयाल उपाध्यक्ष रोड,दिनदयाल उपाध्यक्ष चौक,गुप्ते रोड,सुभाषचंद्र रोड होते हुए भागशाला मैदान तक आए जहां विधिवत मंत्रोच्चार के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों की उपस्थिति में कलशयात्रा का समापन किया गया। कवि एवं भक्त अनिल कुमार राही ने कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप को बताया कि ऐसे महायज्ञ का शुभारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की संस्था डोंबिवली गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी श्रीमती संध्याताई डोंबिवलीकर, अनंत प्रसाद त्रिपाठी,कमलेश सेठ,हरीश सेटी,आशीष कुमार सिंह, जयवंत झुंझारराव ने गायत्री परिवार के सहयोग से किया है।कलश शोभा यात्रा पश्चात शांतिकुंज गायत्री से प्रकाशित पुस्तक मेला,गरबा का उद्घाटन किया गया।अंत में आरती एवं प्रसाद के साथ समापन हुआ।5 अप्रैल को देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ संस्कार,जनेऊ,संगीत प्रवचन आदि,6 अप्रैल को देव पूजन के साथ 11,11 1 दीप प्रज्वलन तथा अतिथि सम्मान तथा 7 अप्रैल को देव पूजन के साथ गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसाद का प्राविधान है।आयोजक समूह ने मुंबई, नवी मुंबई एवं ठाणे महानगर के नागरिकों एवं गायत्री परिवार से जुड़े सभी भाइयों,माताओं एवं बहनों को इस महायज्ञ में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Comments
Post a Comment