मुलुंड के ओबेरॉय इटरनिया में राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा एवम भजन संध्या का आयोजन*

*मुलुंड के ओबेरॉय इटरनिया में राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा एवम भजन संध्या का आयोजन*
मुंबई- मुलुंड प. के ला.ब.शास्त्री मार्ग स्थित ओबेरॉय इटरनिया सोसायटी में राम नवमी के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बच्चों ने राम सीता एवम रामायण के पात्रों का परिधान पहन कर,सजधज कर शोभायात्रा में हिस्सा लिया।   इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक,गीत-संगीत कार अजय तिवारी एवम टीम द्वारा भगवान राम पर सुप्रसिद्ध भजन गाकर सभी का भरपूर मनोरंजन किया गया।
     कार्यक्रम का आयोजन कल्चरल कमेटी के मितेश दावड़ा, कार्तिक गोहिल,अंजनेय,भार्गव,गौरव अग्रवाल,राहुल मेहता, विनय गुप्ता,विपुल अईया,मेहुल मोदी,पियूष जोशी एवम सोसायटी के सभी सदस्यों द्वारा किया गया।
  इस अवसर पर महाप्रसाद की व्यवस्था थी।सभी सदस्य सपरिवार इस आयोजन में शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न