स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 63 छात्रों को टैबलेट वितरित

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 63 छात्रों को टैबलेट वितरित
जौनपुर। शाहगंज नगर स्थित बसंती देवी आईटीआई में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 63 छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि  डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी के द्वारा टैबलेट वितरित किया गया। श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा में तकनीक के महत्व पर विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मंडल शाहगंज के महामंत्री देवी प्रसाद चौरसिया मंटू ने भी अपने उद्बोधन में छात्रों को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने आज के परिवेश में टैबलेट, मोबाइल आदि के अच्छे व बुरे परिणाम पर चर्चा की। संस्थान के प्रबंधक डॉ राजकुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के कोषाध्यक्ष और अंत में संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्र ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विवेक तिवारी, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विकास जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के बड़े बाबू इशनारायण मिश्र, सुनील तिवारी, राजेश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, अजीम खान रतन भंडारी आदि का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न