केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 11 वीं में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 11 वीं में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू
नासिकl केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली जो भारत के विभिन्न प्रांतों तथा क्षेत्रों में 12 परिसर एवं अनेकों आदर्श महाविद्यालय भी है ।महाराष्ट्र स्थित नासिक सैयद पिपरी में भी परिसर है ।विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-2026 के लिए प्राक शास्त्री (11  वी ) कक्षा मे प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जो एक( 01)अप्रैल से 15अप्रैल 2025 तक पंजीकरण प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान छात्र छात्राएँ समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करके केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश कक्षा में ले सकते है ।यह जानकारी परिसर के निदेशक प्रोफेसर गोविंद पांडे ने देते हुए बताया कि पंजीकरण शुल्क  100 रुपये  ऑनलाइन ही जमा करना होगा। जिसका लिंक http://sanskritadm.samarth.edu.in/2025/index.php/से पंजीकरण कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे होगी. जो विश्वविद्यालय के किसी भी परिसर में करायी जायेगी जिसका परीक्षा  परिणाम 25 को घोषित  होगा। इस पाठयक्रम के समन्वयक शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ. विद्याधर प्रभल तथा  सदस्य योग विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ शैलेश पवार हैं। अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबरों पर 8435000797,8111970672,9637458599 ,9421967689  संपर्क कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न