विश्व महिला दिवस पर मीरारोड में महिलाओं का सम्मान

विश्व महिला दिवस पर मीरारोड में महिलाओं का सम्मान
भाईंदर। विश्व महिला दिवस के अवसर पर मीरा रोड पूर्व के विजय पार्क स्थित साईं सृष्टि अपार्टमेंट में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने लोकगीत और धार्मिक गीत गाकर महिला शक्ति का इजहार किया। कार्यक्रम का आयोजन आचार्य  गुलाबधर पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिलाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व उप शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्रा ने कहा कि महिलाएं हमेशा से ही अपनी प्रतिभा, मेहनत, साहस के बल पर सम्मान प्राप्त करती रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती शांति देवी सिंह, श्रीमती शहजादी पांडे, श्रीमती सरस्वती दुबे, श्रीमती चंद्रकला दुबे और श्रीमती अर्चना दुबे का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता चौहान, रेनू शुक्ला, ज्योत्सना उपाध्याय, छाया पांडे ,संध्या दुबे, संजू दुबे, चमेला देवी मिश्रा, सरोज मिश्रा, कुसुम पांडे, ज्ञानती देवी, साधना शुक्ला, बेबी मिश्रा, मोना का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, व्यवसाई मनोज सिंह, इंजीनियर रितेश शुक्ला उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न