जय श्री कृष्ण सेवा संघ द्वारा भांडुप में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन*
*जय श्री कृष्ण सेवा संघ द्वारा भांडुप में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन*
मुंबई- जय श्री कृष्ण सेवा संघ द्वारा भांडुप में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन दिनांक
16.3.2025 से 24.3.2025 तक बैगनपाडा (अयोध्या पुरी).बी.पी.ई.एस.हाईस्कूल,प्रताप नगर रोड,भांडुप प.पर किया गया है।
आयोजक धर्मदेव यादव (अध्यक्ष) एवं ए.के.पांडेय (कोषाध्यक्ष) ने बतलाया है कि इस सप्ताह में आचार्य पं.शरणागत महाराज,चित्रकूट धाम (जगत गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के कृपापात्र) प्रवचन करेंगे।
इस सप्ताह के दौरान कलशयात्रा,हवन,यज्ञ,माताजी की दिव्य चौकी,महाप्रसाद,भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस ज्ञान सप्ताह में उपस्थित होकर ज्ञान एवं प्रसाद पाने का अनुरोध किया है।
Comments
Post a Comment