युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा आयोजित *होली हुडदंग*

*युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा आयोजित *होली हुडदंग*
मुंबई- *हरजु गरजु संघ एवम युवा ब्रिगेड  एसोसिएशन* द्वारा *होली हुड़दंग* का आयोजन शुक्रवार दिनांक 14.3.2025 को प्रात: 10.30 बजे से 1.30 बजे तक ,भान बाई निवास,गोकुल हास्पिटल के सामने,म.गांधी रोड,मुलुंड प. पर आयोजित किया गया है।
     इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक नरेंद्र भारती एवं टीम होली गीतों,लोक गीतों से मनोरंजन करेंगे।
    आयोजक *डॉ.बाबूलाल सिंह* एवं *डॉ.सचिन सिंह*ने सभी लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित रह कर एक दुसरे से गले मिलने,रंग,गुलाल लगाने एवं होलीगीतों,भोजपुरी गीतों का आनंद उठाने का अनुरोध किया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न