अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुलुंड में वाकेथान का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुलुंड में वाकेथान का आयोजन*
मुंबई- आर.आर.एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुलुंड में वाकेथान (हर कदम-हमारी शक्ति) का आयोजन* किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह जी के मार्गदर्शन में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओ का सम्मान किया गया।
विशेष रूप से पूजा धाकतोडे (पुलिस निरीक्षक मुलुंड), डॉ.काजल जैन(बाल रोग तज्ञ,मनपा हास्पिटल मुलुंड),सोनम केवट (योग में विश्व रिकॉर्ड),डा. हर्षला झाल्टे,समाज सेविका अमिशा सेजपाल, एकता परमार, नीता जोशी, बबिता गुप्ता, जयबाला सिंह, हेमांशी, दर्शना अष्टेकर,का सम्मान तुलसी पौधा एवम स्मृति चिन्ह देकर मैनेजमेंट के
प्रतिनिधियों राजीव सिंह, अमित सिंह एवम पियूष सिंह द्वारा किया गया।
संचालन डॉ. फाल्गुनी अमिश शाह (प्रिन्सिपल बी एड कालेज)द्वारा किया गया। शशिकला पटेल, चित्रा खेडेकर, अदिति तारे, रंजीत सर, नाजुका, नमिता, नेहा, नीकिता मैडम ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया।
इस अवसर पर विद्यालय एवं कालेज के विद्यार्थियों ने मुलुंड स्टेशन से महाकवि कालीदास हाल तक रैली निकाली। जिसमें सभी शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment