होली स्नेह मिलन समारोह और कवि सम्मेलन संपन्न :

*होली स्नेह मिलन समारोह और कवि सम्मेलन संपन्न :

मुंबई स्थित राजस्थान के मेवाड़ संभाग के प्रवासी माहेश्वरी परिवारों द्वारा गत ३५ वर्षों से स्थापित मेवाड़ माहेश्वरी मण्डल मुंबई द्वारा होली स्नेह मिलन का सफल आयोजन मुम्बई के बोरिवली स्थित माहेश्वरी प्रगति मण्डल प्लॉट पर हजारों समाजबंधुओं की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध हास्य सम्राट कवि सुरेश मिश्र के संचालन में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
जिसमें डॉ. सुरेन्द्र यादवेंद्र,  सुनील सावरा, राना तबस्सुम ने उपस्थित श्रोताओं को लोटपोट कर दिया । संस्था के अध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी ने मण्डल की वर्तमान गतिविधियों व आगामी योजनाओं से समाजबंधुओं को अवगत कराया । 
कार्यक्रम को सफल बनाने  मे सचिव राकेश कोगटा, वित्तसचिव गोपाल सोमानी ,संयोजक नितिन मनियार,कमलेश बाहेती, राकेश मंडोवरा,ललित सोनी,राजेश मंडोवरा,राजेश जागेटिया,किशोर काबरा कैलाश धुप्पर,किशोर काबरा,ओमप्रकाश बाहेती सहित सभी सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया। मेवाड़ माहेश्वरी समाज धार्मिक व सेवा सहयोग के आयोजनों मे भी काफ़ी अग्रसर व सक्रिय है ।
विशेष सहयोगी सदस्यों का सम्मान किया गया। आयकर आयुक्त प्रसून काबरा ने उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाये और आशीर्वाद दिए।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न