दिव्यालय एक व्यक्तित्व पहचान अतिथि सौरभ खण्डेलवाल जिसमें होस्ट किशोर जैन द्वारा हुआ साक्षात्कार इंसान अपने शौक या संस्कृति के लिए बहुत कुछ करता और सोचता है। महि वीरों से खाली कहाँ, सपने बुनते दृग सदा। सहल सरल कब है डगर, शुचिता शुभता यदा।।
दिव्यालय एक व्यक्तित्व पहचान अतिथि सौरभ खण्डेलवाल जिसमें होस्ट किशोर जैन द्वारा हुआ साक्षात्कार
इंसान अपने शौक या संस्कृति के लिए बहुत कुछ करता और सोचता है।
महि वीरों से खाली कहाँ, सपने बुनते दृग सदा।
सहल सरल कब है डगर, शुचिता शुभता यदा।।
आज हमारे दिव्यालय व्यक्तित्व एक पहचान के इस मंच पर सौरभ खण्डेलवाल जी हैं, इन्होंने अपने अनोखे कार्य Ttyl समाज और सकल विश्व में भारत के पारंपरिक खान - पान के प्रति अलख जगाया है, अभी तक का सबसे बड़ा दही वड़ा बनाकर वे और उनकी पूरी टीम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मंत्र मुग्ध अद्भुत से चित्र बनाकर सबको अभिभूत कर दिया। आइए जानते हैं आज हम उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी।
अगर लगन हो तो असंभव कुछ भी नहीं, इसका जीता- जागता उदाहरण हैं, एक बेहतरीन इंसान, के रूप में हजारों दिलों में जगह बनाने में सफल रहे।
किशोर जैन यू. के द्वारा बड़ी कुशलता से इस साक्षात्कार को प्रस्तुत किया गया, जिसे Vayanjana Kavyadhara हमारे यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है।
मिडिया प्रभारी
सुनीता सिंह सरोवर
Comments
Post a Comment