वार्षिक सभा के साथ काव्यसृजन कार्यकारिणी का हुआ गठन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न सम्मानों से सम्मानित होने वाले नामों की हुई घोषणा

वार्षिक सभा के साथ काव्यसृजन कार्यकारिणी का हुआ गठन 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न सम्मानों से सम्मानित होने वाले नामों की हुई घोषणा 
मुंबई 
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्य सृजन द्वारा कार्यकारिणी की वार्षिक सभा रविवार दिनाँक 9 मार्च 2025 को रखी गई जिसमें कई निर्णय लिए गये।कार्यकारिणी के मंथन पश्चात निष्क्रिय पदाधिकारी को निलंबित कर उनके स्थान पर नए पदाधिकारी का गठन किया गया।संस्थापक अध्यक्ष पंडित शिवप्रकाश जमदग्निपुरी ने बताया कि कार्यकारिणी ने पंडित श्रीधर मिश्र आत्मिक को यथावत पुनः अध्यक्षता से सम्मानित किया तत्पश्चात श्रीधर मिश्र ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नामों की घोषणा की जो निम्नवत है।उपाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश तिवारी एवं गुरुप्रसाद गुप्त,सचिव- प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी" अनमोल",उप सचिव- आनंद पाण्डेय "केवल" , कोषाध्यक्ष- लाल बहादुर यादव "कमल",उप कोषाध्यक्ष- सौरभ दत्ता "जयंत",संगठन मंत्री- डॉ शारदा प्रसाद दूबे "शरदचंद्र",प्रवक्ता- सौ.लक्ष्मी यादव का सर्व सम्मति से चयन किया गया।सभी ने एक स्वर में सबका अनुमोदन किया।आनलाईन मिटिंग में संस्था के कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे जहां आने वाले होली मिलन सम्मान समारोह पर संक्षिप्त चर्चा हुई।कार्यक्रम मौलाना अबुल कलाम आजाद हाल अडानी एनर्जी के पास सांताक्रुज ईस्ट मुम्बई में शाम 4 बजे दिन शनिवार 15-3- 2025 को आयोजित किया जायेगा|कार्यकारिणी गठन पश्चात प्रत्येक वर्ष की भांति होली मिलन समारोह पर सम्मानित लोगों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया जाता है ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी नामों का चयन किया गया।1-साहित्य के क्षेत्र में काव्यसृजन रत्नाकर- डॉ ओमप्रकाश तिवारी,2-साहित्य रत्न-सूर्यकांत शुक्ल,3-साहित्य के क्षेत्र में युवा साहित्य रत्न-संदीप यादव,4-साहित्य के क्षेत्र में महिला साहित्य रत्न- नीलिमा पाण्डेय,5-सांस्कृतिक क्षेत्र में -काव्यसृजन कलाधर सम्मान-अनूप विंदल,6-साहित्य सेवा के क्षेत्र में सम्मान- भारतेन्दु सम्मान,रीमा यादव,7-समाज सेवा के क्षेत्र में- सम्मान- डॉ  लोहिया सम्मान जिलाजीत यादव,8-पत्रकारिता के क्षेत्र में देवर्षि सम्मान-लक्ष्मीकांत कमलनयन,9-वैद्यकीय क्षेत्र में काव्यसृजन धनवंतरि सम्मान- दीपनारायण शुक्ल को प्रदान किया जाएगा।इस वार्षिक आयोजन में सभी साहित्यकार और साहित्यप्रमेमी सादर आमंत्रित हैं|आइए आप सभी इस होली मिलन सम्मान समारोह में साक्षी बनें|और काव्यसृजन न्यास के गौरव को बढ़ाने में सहयोग करें|

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न