विले पार्ले में उत्सव 2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न

विले पार्ले में उत्सव 2025 का भव्य आयोजन सम्पन्न
मुंबई। द अप्रेंटिस प्रोजेक्ट (TAP) द्वारा तंत्रज्ञान तथा AI की मदद से शिक्षण में प्रभावी तब्दीली की जा सकती है, इस विषय को लेकर विले पार्ले पूर्व के दीक्षित रोड स्थित मुंबई पब्लिक स्कूल में उत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुंबई महानगरपालिका की उपायुक्त प्राची जांभेकर तथा रिजनल एकेडमिक अथॉरिटी की मनीषा पवार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए प्रकल्प से वे अत्यंत प्रभावित हुई हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित लोगों में द अप्रेंटिस प्रोजेक्ट के सीनियर पार्टनर श्रीनिवासन कृष्णमाचारी, वीणा मोगांवकर, माध्यमिक विभाग की उप शिक्षण अधिकारी सुजाता खरे,महेश रसल का समावेश रहा। सभी लोगों ने विश्वास व्यक्त किया कि तंत्रज्ञान और AI की मदद से विद्यार्थियों में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न