वसई ब्रांच ऑफ आईसीएआई के चुनाव में भारी मतों से जीते सीए संजय अग्रवाल
वसई ब्रांच ऑफ आईसीएआई के चुनाव में भारी मतों से जीते सीए संजय अग्रवाल
भायंदर। वसई ब्रांच ऑफ आईसीएआई की कार्यकारिणी के चुनाव में (मारवाड़ के सिरोही कृष्ण गंज - मेड़ा) के लाल ने सीए संजय नैनमल अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस चुनाव में एसोसिएशन के 14 मेंबर्स ने भाग लिया जिसने सीए संजय नैनमल अग्रवाल ने भारी वोटो से जीत हासिल की। सीए संजय अग्रवाल के चुनाव जीतने पर मीरा-भायंदर के साथ-साथ सिरोही जिले में खुशी की लहर है, और सभी शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। गौरतलब हो कि वसई ब्रांच भायंदर के मैक्सस मॉल में स्थित है। ब्रांच के अधीन लगभग 4,900 चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, और दस हजार के करीब सीए स्टूडेंट्स हैं। बता दें कि 9 मेंबर्स की कमेटी में सीए संजय अग्रवाल सीनियर कमेटी मेंबर हैं, लिहाजा उनके 20 वर्षों के अनुभव का लाभ आईसीएआई की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को मिलेगा। ब्रांच के सभी पूर्व चेयरमैन और ब्रांच मेंबर्स ने सीए संजय नैनमल अग्रवाल की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment