नेपाल के‌ श्रद्धालु दम्पति को मानसकिंकर पंडाल ने स्वागत किया

नेपाल के‌ श्रद्धालु दम्पति को मानसकिंकर पंडाल ने स्वागत किया 
महाकुंभ नगर। बुधवार 29 जनवरी मौनी अमावस्या पर भारतीय संस्कृति का दृष्टांत महाकुंभ क्षेत्र प्रयागराज के सेक्टर 10, मानसकिंकर पंडाल में देखने को मिला, जिसमें घूमते हुए नेपाल से दम्पति का अचानक आगमन हुआ। सदन नामक नेपाल निवासी ने कहा कि मुझे बुखार हैं, इस पर कवि, मानस किंकर एवं अपर निर्वाचन आयुक्त उ.प्र. निर्वाचन आयोग डॉ. अखिलेश मिश्र "आईएएस" ने तुरंत दवा, कंबल,भोजन इत्यादि समेत रुकने की व्यवस्था की। आज दम्पति को मानसकिंकर डॉ० अखिलेश मिश्र, पंडित अवधेश मिश्र ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किये। काठमांडू निवासी श्रद्धालु दम्पति ने बार बार धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती