नेपाल के‌ श्रद्धालु दम्पति को मानसकिंकर पंडाल ने स्वागत किया

नेपाल के‌ श्रद्धालु दम्पति को मानसकिंकर पंडाल ने स्वागत किया 
महाकुंभ नगर। बुधवार 29 जनवरी मौनी अमावस्या पर भारतीय संस्कृति का दृष्टांत महाकुंभ क्षेत्र प्रयागराज के सेक्टर 10, मानसकिंकर पंडाल में देखने को मिला, जिसमें घूमते हुए नेपाल से दम्पति का अचानक आगमन हुआ। सदन नामक नेपाल निवासी ने कहा कि मुझे बुखार हैं, इस पर कवि, मानस किंकर एवं अपर निर्वाचन आयुक्त उ.प्र. निर्वाचन आयोग डॉ. अखिलेश मिश्र "आईएएस" ने तुरंत दवा, कंबल,भोजन इत्यादि समेत रुकने की व्यवस्था की। आज दम्पति को मानसकिंकर डॉ० अखिलेश मिश्र, पंडित अवधेश मिश्र ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किये। काठमांडू निवासी श्रद्धालु दम्पति ने बार बार धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती