शिक्षा की रोशनी से वंचित न रहे कोई नौनिहाल – शशांक सिंह राणा
शिक्षा की रोशनी से वंचित न रहे कोई नौनिहाल – शशांक सिंह राणा
मुंबई। चारकोप स्थित प्रियदर्शिनी विद्या मंदिर स्कूल में
होमलेस फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांक सिंह राणा की ओर से 100 से अधिक बच्चों को बुक, फूड पैकेट्स तथा एक्जाम पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर
होमलेस फाउंडेशन ने प्रियदर्शिनी विद्या मंदिर स्कूल में 40 गरीब छात्रों को फ्री शिक्षा का जिम्मेदारी ली है। कार्यक्रम में प्रियदर्शिनी विद्या मंदिर के ट्रस्टी मिलिंद साटम और अशोक वाघ भी उपस्थित रहे, तथा छात्रों को बुक, फूड पैकेट्स एवं एक्जाम पैड प्रदान किया। कार्यक्रम के उपरांत होमलेस फाउंडेशन और प्रियदर्शिनी विद्या मंदिर ने एक साथ मिलकर भविष्य के नए प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की, तथा आगे और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए हरसंभव सहयोग का संकल्प लिया। होमलेस फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांक सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, लिहाजा
कोई भी नौनिहाल शिक्षा से वंचित न रहे, यही हमारी इस पहल का उद्देश्य है। विद्यालय के ट्रस्टियों ने इस सहयोग के लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांक सिंह राणा का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment