*लखीमपुर खीरी के पूर्व सांसद डॉ. जी. एल. कन्नौजिया नहीं रहे*

*लखीमपुर खीरी के पूर्व  सांसद डॉ. जी. एल. कन्नौजिया नहीं रहे*
मुंबई - लखीमपुर खीरी (उ. प्र.) से दो बार सांसद (10वीं - 11वीं लोकसभा ) रहे डॉ. जी. एल. कन्नौजिया (डॉ.गेंदनलाल कन्नौजिया)94 वर्ष की आयु में अपने शाहजहांपुर स्थित बड़े पुत्र डॉ. संजीव कन्नौजिया के निवास स्थान पर आज 30.1.205 की रात्रि 3 बजे अंतिम श्वास लिये l
    उन्होंने एम बी बी एस, एम. एस.करने के बाद लंदन से एफ आर सी एस डिग्री प्राप्त की l वे पुरे विश्व की संसद में एक मात्र एफ आर सी एस डिग्री धारी सांसद रहे l
   उनके मेडिसिन एवं सर्जरी पर कई लेख रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जरी, लंदन द्वारा प्रकाशित किये गये l
  वे अपने पीछे पत्नी शीला कन्नौजिया 3पुत्र एवं 2पुत्रियों सहित भरापुरा परिवार छोड़ गये हैं l
    अपने मिलनसार स्वभाव के कारण बहुत लोकप्रिय रहे l उन्होंने कई हॉस्पिटल स्कूल कॉलेज का निर्माण किया l
    उनके दुःखद निधन पर मुंबई के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह पटेल,डॉ.राकेश कन्नौजिया,श्रीमती कमला कन्नौजिया,डॉ.दीपक सिंह पटेल, डॉ.सचिन सिंह ने गहरा दुःख और समाज के लिये यह अपूरणीय क्षति व्यक्त किया है l तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करने तथा परिवार जनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना किया है l


फोटो 
डॉ जी एल कन्नौजिया एवं परिवार

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती