शुक्ला खेड़ा में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

शुक्ला खेड़ा में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह 
पाटन,  ७६वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हृदयांगन साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था मुंबई के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विधु भूषण त्रिवेदी बबुआ भैया ने शुक्ला खेड़ा जूनियर हाईस्कूल, ग्राम पंचायत भवन शुक्ला खेड़ा, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं शारदा सदन कंपाउंड में गणमान्य नागरिकों के साथ तिरंगा फहराया।‌ इस अवसर प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती पूनम प्रजापति, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्राम प्रधान श्री अमर नारायण, ग्राम पंचायत सचिव श्री सुरेश,  , धमनी खेड़ा से मुन्नी लाल त्रिवेदी, दीवानखेडा़ से दिलीप यादव, मास्टर राम आसरे, रामजी , अंशु सिंह, विनय कुमार आदि इन सभी कार्यक्रमों में शामिल रहे। शारदा सदन कंपाउंड में हुए झंडारोहण कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिन्हें मिष्ठान वितरण, पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिये गये। धमनी खेड़ा से पधारे श्री चन्द्रकान्त बाजपेई अधिवक्ता एवं सुप्रसिद्ध कवि ने बच्चों को बैसवारा के बारे में सुन्दर कविता के माध्यम से जानकारी दी। बबुआ भैया ने सभी उपस्थितों को आभार देते हुए भारत देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील करते हुए अपने देश के प्रति समर्पित होते हुए जागरूक नागरिक बनने की आवश्यकता पर बल दिया।।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती