अनिकेत पाटिल को मिला बेस्ट सेल्स ऑफिसर का पुरस्कार

अनिकेत पाटिल को मिला बेस्ट सेल्स ऑफिसर का पुरस्कार
भायंदर। भायंदर पूर्व स्थित विधि अपार्टमेंट के सचिव तथा युवा समाजसेवी अनिकेत पाटिल को इन्दौर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिमालय कंपनी के संचालक राजेश कृष्णमूर्ति द्वारा बेस्ट सेल्स ऑफिसर का पुरस्कार मिला है। पाटिल को यह पुरस्कार मिलने पर जहां उनके साथ काम करने वाले लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है, वहीं विधिअपार्टमेंट के चेयरमैन तथा पत्रकार राजेश उपाध्याय,पूर्व चेयरमैन तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी सुरेश तांबे,सुकुमार पात्रा, स्वप्निल चाचे,सचिन पाल,पंकज तिवारी समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती