पूर्वांचल विकास परिवार ने किया पूर्व सांसद धनंजय सिंह का सम्मान

पूर्वांचल विकास परिवार ने किया पूर्व सांसद धनंजय सिंह का सम्मान 
मुंबई। पूर्वांचल के विकास और आत्मनिर्भरता को लेकर लगातार जमीनी संघर्ष करने वाली संस्था पूर्वांचल विकास परिवार द्वारा आज गोरेगांव पूर्व स्थित गौरी शंकर चौबे के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का सम्मान किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने शॉल एवं पुष्प गुच्छ से उनका सम्मान करते हुए कहा कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने हमेशा दुर्बल और पिछड़े लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है। यही कारण है कि पूर्वांचल का आम आदमी इन्हें अपना असली नेता मानता है। इस अवसर पर गौरीशंकर चौबे , रवि यादव , डॉ दिलीप पाल, बृजेश यादव , गुलाबचंद पाल, राजेश यादव समेत संस्था से जुड़े अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। धनंजय सिंह ने पूर्वांचल विकास परिवार द्वारा पूर्वांचल के विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे संस्था के हर अच्छे काम के साथ खड़े हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती