मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस एवं भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती

मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस एवं भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती 
मुंबई 
 बोरिवली (पूर्व) मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट एनजीओ के मुख्य कार्यालय पर रविवार दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह एवं भारत रत्न श्री कर्पूरी ठाकुर जी के 101 वीं जयंती को बहुत ही अच्छी तरह से मनाया गया।जिसमें उपस्थित डॉ संतोष कुमार शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर (एम.डी.),मनोज आर पाण्डेय फाउंडर एवं सीईओ,श्रीमती, काकली मित्रा अध्यक्षा राष्ट्रीय सलाहकार समिति,श्रीमती सुनीता वी सिंह सेक्रेटरी राष्ट्रीय सलाहकार समिति, श्रीमती, सुमन शर्मा सदस्य, श्रीमती अश्विनी मोगरे सदस्य, तनिषा मित्रा सदस्य,पार्थ मित्रा सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे।गणतंत्र पर ध्वजारोहण पश्चात डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती मनाई गई।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती