अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का गणतंत्र दिवस पर काव्य संध्या सम्पन्न

अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच  का गणतंत्र दिवस पर काव्य संध्या सम्पन्न
अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की ओर से कोपर खैरने सेक्टर एक स्थितगनिशिखा मंच के कार्यालय देविका रो हाउस में 25 जनवरी की शाम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक काव्य कोष्ठी का आयोजन किया गया ।
अखिल भारती अग्निशिखा मंच की अध्यक्ष अलका पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर 15 /20 कवि कवयित्रियों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरजा ठाकुर  ने की ओर मुख्य अतिथि के रूप में  विश्वभर दयाल तिवारी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ,काव्य साध्य का संचालन प्रसिद्ध युवा साहित्य कार पवन तिवारी ने किया ।
गणतंत्र दिवस पर सबने अपने विचार रखे और देश प्रेम की सादर रचनाओं का रसास्वाद कराया ।
आभार मंच की अध्यक्ष अलका पांडेय ने किया।
कवियों में सेवासदन प्रसाद ,
भारत भूषण शारदा , सीमा त्रिवेदी, मंजू गुप्ता ,जे पी सिंह,चंद्रिका व्यास,अलका पांडेय , अश्विन पांडेय, विश्वंभर दयाल तिवारी ,कुसुम रैना , चंदा चक्रवर्ती ,अरुणकुमार मिश्र अनुरागी , विजया,नीरजा ठाकुर,चित्रा गुप्ता ,
आदि ने अपनी मौलिक रचनाओं का पाठ कर देश प्रेम की गंगा बहाई।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती