साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोशिश के तत्वावधान में 2 फ़रवरी 2025 को तिलक धारी कॉलेज जौनपुर के बलरामपुर हाल में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन


साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोशिश के तत्वावधान में 2 फ़रवरी 2025 को तिलक धारी कॉलेज जौनपुर के बलरामपुर हाल में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 
जौनपुर 
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कोशिश के तत्वावधान में 2 फ़रवरी 2025 को तिलक धारी कॉलेज जौनपुर के बलरामपुर हाल में पूर्वाह्न 10.30 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित है । इसमें प्रसिद्ध कवि यश मालवीय, भाल चंद्र त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, कमलेश राय और ईश्वर चंद्र त्रिपाठी तथा कुछ अन्य कवि भी पधार रहे हैं । यह सूचना कोशिश के संयोजक प्रो. आर. एन. सिंह एवं अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अस्थाना ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती