प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लोढ़ा परिवार ने किया श्रमिकों का सम्मान

प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लोढ़ा परिवार ने किया श्रमिकों का सम्मान 
मुंबई। लोढा़ बेलव्यू के प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर लोढ़ा परिवार ने एक विशेष सेवा कार्य करते हुए वहाँ कार्यरत सभी मजदूरों के बीच महोत्सव का आयोजन किया। डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा और उनके परिवार ने साड़ी, कंबल और स्टेशनरी सामग्री वितरित कर मजदूरों की मेहनत और योगदान का सम्मान किया। उन्हें मंच पर  सम्मान से बिठाकर उनका स्वागत किया। महोत्सव के इस अवसर पर लोढ़ा परिवार ने यह पहल करते हुए समाज को यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति का योगदान मूल्यवान है और उन्हें सम्मानित करना हमारा दायित्व है। मजदूरों ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिवार का आभार प्रकट किया। डॉ मंजू लोढ़ा कहा कि यह पहल श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज में सहयोग और एकता का संदेश देती है।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती