वर्ल्ड न्यूमोनिया डे पर जागरूकता सत्र आयोजित

वर्ल्ड न्यूमोनिया डे पर जागरूकता सत्र आयोजित
मुंबई, 12 नवम्बर 2024: वर्ल्ड न्यूमोनिया डे के अवसर पर K.G. मित्तल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, मुंबई में बीएएमएस छात्रों के लिए एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य न्यूमोनिया, उसकी रोकथाम और उपचार के बारे में छात्रों को जागरूक करना था।

 कार्यक्रम में डॉ. अजय रविंद्र कुम्भार, योग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य शिक्षाविद्, जो कि भारत सरकार के मंत्रालय आयुष के मुख्य परीक्षक भी हैं, ने सत्र का संचालन किया।

इस सत्र में छात्रों को न्यूमोनिया के लक्षण, बचाव उपाय और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। विशेष रूप से, आयुर्वेद और योग के माध्यम से न्यूमोनिया के उपचार के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की गई। डॉ. कुम्भार ने बताया कि सही आहार, योगाभ्यास और आयुर्वेदिक उपचार न्यूमोनिया के प्रबंधन में सहायक हो सकते हैं। 
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन ने डॉ. अजय सलुंखे को बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन