जौनपुर को धर्म नगरी बनाने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह का सम्मान

जौनपुर को धर्म नगरी बनाने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह का सम्मान 
जौनपुर। विविध धार्मिक कार्यक्रमों तथा धार्मिक स्थानों के जीर्णोद्धार की दिशा में लगातार समर्पित भावना के साथ अभूतपूर्व काम कर रहे जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का आज मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन तथा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन की तरफ से सम्मानित किया गया। मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार तथा समरस फाउंडेशन के महासचिव शिवपूजन पांडे ने शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर बोलते हुए शिवपूजन पांडे ने कहा कि ज्ञान प्रकाश सिंह जिस तरह से जौनपुर को धर्म नगरी बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए इन्हें पंडित ज्ञान प्रकाश सिंह कहा जाना चाहिए। इस अवसर पर दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद पांडे उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष आचार्य शांतनु महाराज की भव्य राम कथा आयोजित करने के बाद इस वर्ष भी उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण महाराज की भव्य कथा का आयोजन किया है। बीआरपी कॉलेज मैदान में 9 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ श्री राम कथा 10 नवंबर से 16 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम कथा के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है। इस बारे में पूछे जाने पर ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि जन्मभूमि पर भगवान राम की कथा का आयोजन मेरे साथ समस्त जनपद वासियों का गौरव है। कथा का उद्देश्य मानव कल्याण के साथ समस्त जनपद वासियों के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से श्री राम कथा में शामिल होने की अपील की।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन