खेल से सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना का विकास– डॉ गोरखनाथ पटेल

खेल से सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना का विकास– डॉ गोरखनाथ पटेल
जौनपुर। खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है।माध्यमिक विद्यालय , तियरा के प्लेग्राउंड में शिक्षकों के बीच आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बोलते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय,प्रदेश महामंत्री अनिल यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष राय साहब यादव,प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रभारी विंध्यवासिनी उपाध्याय,कार्यालय प्रभारी बदलापुर सुभाष गुप्ता,राम केश यादव, पूर्व व्यायाम शिक्षक कमलदेव तिवारी , विमल यादव  सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ गोरख नाथ पटेल को प्रदेश महामंत्री और खंड शिक्षा अधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।अंत में उमेश मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष बदलापुर ने आगंतुकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन