अनसुनी की पीर अपनी(गीत)

अनसुनी की पीर अपनी(गीत)
अनसुनी की पीर अपनी और तुमको दी बधाई
कौन जाने कौन सी बेला में होती हो विदाई

हम प्रतीक्षारत रहे थे पर समय चलता रहा था
और इस गति में मुझे फिर याद भी तुम आज आई

अनसुनी की पीर अपनी और तुमको दी बधाई
कौन जाने कौन सी बेला में होती हो विदाई

आज जो इकदम अपरिचित, कल वही पहचानती थी
अपना कह पाती नहीं पर अपना ही वह मानती थी
मोह से अपने विवश हो मन से मेरे खेलती थी
खेल की कीमत अकेले इस तरह हमने चुकाई

अनसुनी की पीर अपनी और तुमको दी बधाई
कौन जाने कौन सी बेला में होती हो विदाई

अपना दुख रोकर बताती हम भी रो उठते विकल हो
 कौन सा ताबीज़ टूटा, हो गई मन्नत विफल वो
बंद कमरे की घुटन में ओढ़कर छत मौन हो
आँसुओं को रोककर है सिसकियाँ अपनी छुपाई

अनसुनी की पीर अपनी और तुमको दी बधाई
कौन जाने कौन सी बेला में होती हो विदाई


सत्य अपने मन का तुमसे प्रेम कह कर ही कहे थे
साध्य साधन से परे संवाद सब हितकर रहे थे
भाव मेरे आज भी पावन हैं इस निर्मम जगत् में
और निर्ममता से मैने मन की पीड़ा है दबाई

अनसुनी की पीर अपनी और तुमको दी बधाई
कौन जाने कौन सी बेला में होती हो विदाई

वंदना
अहमदाबाद

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन