संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरेना में संपन्न*
*संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरेना में संपन्न*
छुई खदान _संकुल केन्द्र घिरघोली के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में एक दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 6 प्राथमिक शाला पुरेना,घिरघोली,ढोड़िया,गभरा,शाखा, उरतुली, तीन माध्यमिक शाला गभरा, शाखा और घिरघोली के बच्चों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह नौ बजे से हुआ सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्यातिथि के रूप में तोरण जंघेल सरपंच ग्राम पंचायत मुरई, पंच शिव कुमार जंघेल,पुरुषोत्तम जंघेल, ग्राम पटेल राज कुमार जंघेल, युवा साथी शिक्षा विद दिलीप जंघेल,संकुल समन्वयक जी आर टंडन,संकुल प्राचार्य सुनील यादव एवं समस्त शिक्षक साथीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुए संकुल समन्वयक जी आर टंडन ने सर्व प्रथम सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया और बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बच्चें खेल के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक,बौद्धिक,नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं खिलाड़ी भावना के साथ सहयोग भाई चारा सीखते हैं।सरपंच महोदय तोरण जंघेल ने मुख्यातिथि के आसान से कहा कि सर्व प्रथम सभी बच्चें और शिक्षक बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं जो इस तरह के आयोजन के बारे में सोचें और इस आयोजन को हमारे ग्राम पंचायत मुरई के आश्रित ग्राम पुरेना में किया मुझे इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया मेरे सभी पंच गण और ग्राम वासियों को कुछ सेवा का अवसर प्रदान किया हम सब भी बच्चे होते थे तो इस तरह की खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेते थे जब भी हमारी आवश्यकता महसूस होगी हम सभी लोग आप सभी शिक्षकों और बच्चों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने बताया कि पूर्व में यह कार्यक्रम एक बार कुछ प्रशासनिक कार्यक्रम की वजह से स्थगित हो गया था तात्कालिक व्यवस्था के कारण कुछ छोटी मोटी भूल चुक को ध्यान नहीं देने की अपील की आज की सारी व्यवस्था केवल फोन के माध्यम से सभी तैयारी को संपन्न किया गया था स्थान चयन,मैदान निर्माण,शिक्षकों और बच्चों के लिए स्वल्पाहार,माइक पंडाल और विजेता बच्चों के लिए पुरस्कारों की आवश्यकता और व्यवस्था आदि और सभी कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न भी हुआ आप सभी ग्रामवासियों,युवा साथियों और ग्राम पंचायत मुरई के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।सभी विजेता और उप विजेता बच्चों मेडल, स्मृति चिन्ह मोमेंटो देकर सम्मान किया गया संकुल के सभी उत्कृष्ट प्रधान पाठकों को स्मृति चिन्ह मोमेंटो और शिक्षक साथियों को मेडल देकर सरपंच महोदय और उपस्थित नागरिकों के द्वारा सम्मान किया गया। उत्कृष्ट प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गभरा शंकर ख़ुशरो,शाखा से राजेश कुमार जंघेल,घिरघोली से प्रतिनिधि श्रीवास्तव मैडम को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना तुलेश्वर कुमार सेन ,अनुपमा जैन ढोड़िया,जनक राम धुर्वे घिरघोली, कला घृतलहरे गभरा, मया राम निषाद उरतुली,संतोष कुमार साहू शाखा कार्यक्रम के अंतिम आभार प्रदर्शन युवा साथी दिलीप जंघेल ने आज के आयोजन के लिए सभी बच्चों और शिक्षकों का आभार देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे ग्राम में दूसरे बार आयोजित हुआ है हम समस्त ग्रामवासियों से जैसे भी हो तात्कालिक व्यवस्था के अनुसार से आप सभी के लिए एक छोटा सा सहयोग रहा है इसमें अगर कोई भूल चुक हुआ उसे ध्यान नहीं देना है आगामी वर्षों में इस तरह का आयोजन होता है तो और अच्छा करने का प्रयास करेंगे।
आज के कार्यक्रम को टीम वर्क के रूप में बांट दिया गया था टेबल वर्क श्रीमती अंजू लता कुजूर और कला घृतलहरे द्वारा देखा गया।कबड्डी और खो खो मया राम निषाद,संतोष साहू,शंकर ख़ुशरो, नुनकरन वर्मा,नारायण वर्मा,दौड़ संबंधित खेल कुर्सी,आलू,गोली चम्मच, सुई धागा,रस्सी छलांग, रिलेरस रेस सहित 80 से लेकर 600 मीटर तक सारे दौड़ रोहनी नेताम,अर्चना दुबे,चैती भद्रा,अनुपमा जैन, तारिका धुर्वे ,राधा ठाकुर,श्रीवास्तव मैडम द्वारा संपन्न कराया गया। गोला तवा फेंक नारायण वर्मा और नून करण वर्मा द्वारा संपन्न कराया गया कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक पुरेना तुलेश्वर कुमार सेन के द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों ने नशा मुक्ति फ्लेक्स प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तुलेश्वर कुमार सेन प्रत्येक सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाते हैं।अंतिम में सभी शिक्षकों और बच्चों को समय पर खेल संपन्न कराने के लिए संकुल समन्वयक जी आर टंडन और संकुल प्राचार्य सुनील यादव ने बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment