कालीना विधानसभा को समस्या मुक्त बनाने का संकल्प – अमरजीत सिंह

कालीना विधानसभा को समस्या मुक्त बनाने का संकल्प – अमरजीत सिंह
मुंबई। मुंबई की कालीना विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला दिलचस्प है। इस सीट पर महायुति प्रत्याशी अमरजीत सिंह का मुकाबला शिवसेना यूबीटी प्रत्याशी संजय पोतनीस से हैं। पोतनीस पिछले 10 साल से इस सीट से विधायक हैं, ऐसे में एंटी इनकम्बेंसी का लाभ महायुति प्रत्याशी अमरजीत सिंह को मिल सकता है। क्षेत्र की जनता का आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान विधायक संजय पोतनीस सक्रिय नहीं रहे, जिससे क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प हो गए। अमरजीत सिंह अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र की जनता से साफ पानी की आपूर्ति, यातायात की समस्या से छुटकारा दिलाने, अस्पताल और खेल संकुल बनाने वादा कर रहे हैं।  
महायुति प्रत्याशी अमरजीत सिंह चुनाव से पहले ही क्षेत्र में बेहद सक्रिय रहे और उन्हें क्षेत्र की जनसमस्याएं बखूबी पता है। उन्होंने क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई को बंद कराकर स्वच्छ पानी की आपूर्ति और यातायात की समस्या को दूर करने का वादा किया है। साथ ही कालीना क्षेत्र में नया खेल संकुल और 500 बेड का अस्पताल बनाने का भी वादा किया है। पोतनीस बनाम सिंह के मुकाबले में अमरजीत सिंह को जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है। उनकी पदयात्रा और जनसभाओं में बड़ी संख्या में आम जनता के साथ महायुति के कार्यकर्ता दिखाई पड़ रहे हैं। उन्हें कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की है अमरजीत सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल से क्षेत्र का विकास रुका हुआ है। क्षेत्र की जनता को पीने के लिए दूषित पानी मिल रहा है। यहां की लोग ट्रैफिक की समस्या से परेशान हैं। क्षेत्र में पिछले कई साल से बड़े पैमाने एसआरए के कई प्रोजेक्ट रुके पड़े हैं, इससे बड़ी संख्या में झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा भेजती हैं तो वे सबसे पहले साफ पानी उपलब्ध कराने और ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के काम को प्राथमिकता देंगे। महायुति प्रत्याशी अमरजीत सिंह ने कहा कि कालीना विधानसभा क्षेत्र में खेल संकुल और अस्पताल नहीं है। यह काम भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालीना को साफ और सुंदर बनाने की दिशा में सभी प्रयास किए जाएंगे।कालीना में लगातार सक्रिय रहे
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में अमरजीत सिंह कालीना विधानसभा क्षेत्र से बेहद मामूली मतों से पराजित हो गए थे। इसके बावजूद वे पिछले 10 साल से क्षेत्र में विभिन्न जन सेवा कार्यों के साथ बेहद सक्रिय रहे। इस बार वे पूरी ताकत से क्षेत्र में अपनी जीत के लिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं। उनकी पार्टी के साथ महायुति के अन्य सहयोगी दल के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जनता से समर्थन मांग रहे है। जनता का कहना है कि जो व्यक्ति बिना किसी पद रहते हुए पिछले दस साल से क्षेत्र की जनता से हर रोज मुलाकात कर उनकी समस्या को सुनकर तत्काल उसका समाधान करने का काम कर रहा है तो ऐसे उम्मीदवार के विधायक बनने के बाद क्षेत्र का चौतरफा विकास संभव है।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन