उपेंद्र अर्पण के प्रथम काव्य संग्रह "अंदाज-ए-अर्पण" के लोकार्पण समारोह हिंदी भवन में 17 नवंबर को*

*उपेंद्र अर्पण के प्रथम काव्य संग्रह "अंदाज-ए-अर्पण" के लोकार्पण समारोह हिंदी भवन में 17 नवंबर को*
*दिल्ली विकास मिश्र*

उझानी,बदायूं के लोकप्रिय कवि एवं संयोजक उपेंद्र अर्पण के प्रथम काव्य संग्रह "अंदाज-ए-अर्पण" के लोकार्पण  समारोह हिंदी भवन में 17 नवंबर को शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा।ये जानकारी मीडिया को उपेन्द्र अर्पण द्वारा दी गई।उपेंद्र अर्पण हिंदी काव्य मंचों का एक जाना पहचाना नाम है।उपेंद्र अर्पण न केवल एक कवि बल्कि एक संयोजक के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान रखते है।युवाओं के बीच मे अपनी एक अलग पहचान रखने वाले युवा उदीयमान कवि उपेंद्र अर्पण की ये प्रथम पुस्तक है।इस कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ कवि,कवयित्री,शायर अपनी उपस्थिति देकर उपेंद्र अर्पण को अपनी शुभकामनाएं देंगे। उपेंद्र अर्पण की तरफ से अनेक वरिष्ठ कवियों को आमंत्रित किया गया है।इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले कवियों में भूपेंद्र राघव,मोनू राघव,विकास मिश्र,मीनाक्षी दिनेश कुमार,बबिता पांडेय,गार्गी कौशिक, बबिता राणा,अलका मिश्र, डॉ कामना मिश्रा, रीना झा,हेमंत अग्रवाल,सविता सिंह,मोनू मधुकर त्यागी, ओम प्रकाश कल्याण, डॉ अवधेश तिवारी ,पूजा भारद्वाज,मंजू शाक्या,पंकज राणा ,पूनम माहेश्वरी,प्रीति त्रिपाठी,सतीश दीक्षित,तरुण तरंग आदि शामिल हो रहे है। इस कार्यक्रम की तैयारी की जा चुकी है।उपेंद्र अर्पण स्वयं युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है।उनके हास्य के सभी दीवाने है।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन