बेस्टी एजुकेशन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमोत्सव पर हुआ अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

बेस्टी एजुकेशन द्वारा कृष्ण जन्माष्टमोत्सव पर हुआ अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन
मुंबई
साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अंतरराष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा कतर के मुंबई इकाई अध्यक्ष विनय शर्मा दीप के आयोजन में मंगलवार दिनांक 27 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसका संयोजन संस्थापक अध्यक्ष डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैय्यद ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू ने आमंत्रित सभी साहित्यकारों का परिचय देते हुए किया।अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता रायबरेली से सुखराम शर्मा सागर ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से प्रो. डॉक्टर दिनेश कुमार एवं कवियत्री शोभा स्वप्निल खंडेलवाल उपस्थित रहीं।आमंत्रित विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों में मुंबई से रामलाल वर्मा, दयाराम दर्द, एडवोकेट अनिल शर्मा, हीरालाल यादव,गाजियाबाद से कवियत्री मधु स्वामी, छत्तीसगढ़ से कवियत्री उषा श्रीवास, सुल्तानपुर से राजबहादुर राना, कवियत्री प्रिया पाण्डेय, वीर विक्रम सिंह, संतोष कुमार पाल, रमेश चंद्र नंदवंशी, वाराणसी से दीपक शर्मा एवं जौनपुर से दुर्गेश पाण्डेय की उपस्थिति रही।मंच का संचालन कवि विनय शर्मा दीप मुंबई इकाई अध्यक्ष ने अपने अंदाज में किया। उपस्थित सभी उत्कृष्ट साहित्यकारों ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गीत,गजल एवं छंद से पटल को कृष्णमय बना दिया।अंत में डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Comments

  1. जन्माष्टमी के अवसर पर शानदार कार्यक्रम का हिस्सा बनाने हेतु आदरणीय विनय शर्मा दीप जी एवं डॉ बैजनाथ मिंटू जी का हार्दिक धन्यवाद।
    शानदार संचालन के लिए बधाई

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन