मन की बात करने वाली सरकार जनता की मन की बात कब सुनेगी*
*मन की बात करने वाली सरकार जनता की मन की बात कब सुनेगी*
संदीप शर्मा की संदिग्ध मौत को लेकर नाई समाज आक्रोशित
मिर्जापुर
जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र के दलापट्टी गांव के निवासी संदीप शर्मा जो प्लम्बर का कार्य करके अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक यादव परिवार में प्लम्बरिंग का काम करते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों ने आरोप लगाया कि यादव परिवार के लोगों ने संदीप की हत्या की है।यह घटना 18 जुलाई 2023 को घटित हुई किंतु 12 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा मामले की उचित जांच न करते हुए कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।जिसकी जानकारी भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति जौनपुर, उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा नेताजी एवं जिलाध्यक्ष जौनपुर सुरेश कुमार शर्मा के संज्ञान में आई तो एमडब्ल्यूओ अमेठी प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा से बात हुई तत्पश्चात उपरोक्त पदाधिकारियों ने मिर्जापुर जाने का प्रस्ताव बनाया। दिनेशचंद्र शर्मा ने अपने सहयोगी यों के साथ वार्ता कर तत्काल बस एवं चार चाकी छोटी गाड़ी की व्यवस्था की और अमेठी वालों को जंघई स्टेशन से बस में लेते हुए सीधा मिर्जापुर पहुंचे।जहां मिर्जापुर समेत आसपास के जनपदों जौनपुर,इलाहाबाद,भदोही,अमेठी से सैकड़ों की संख्या में नाई समाज के लोगों ने मिर्जापुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया। भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा और एमडब्ल्यूओ के घनश्याम शर्मा,पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा(जिला जौनपुर अध्यक्ष-भा.ना.क.वि.से.समिती),वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम,वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा,वाराणसी मंडल संगठन मंत्री प्रकाश शर्मा आदि ने अपनी रणनीति के तहत संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार की पीड़ा से उच्च अधिकारियो नगर मजिस्ट्रेट तथा सीओ सिटी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार की पीड़ा से अवगत कराया। अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण आरोपी बनाए गए लोगों के विरुद्ध कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं हो पा रही है किंतु जांच के आधार पर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास होगा और उक्त घटना में संलिप्त लोगों पर उचित कार्यवाही होगी यह आश्वासन दिया गया।धरना स्थल पर उपस्थित अनेक वक्ताओं ने संदीप शर्मा के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का सफल अनावरण करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत करने के संबंध में अपना अपना विचार व्यक्त किया।धरना प्रदर्शन में अमेठी जनपद एमडब्ल्यूओ शिवदयाल शर्मा उपाध्यक्ष,लछन धारी शर्मा पूर्व प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी बच्चन शर्मा, मुंबई से वरिष्ठ समाजसेवी अनन्त लाल शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,प्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा, संजय शर्मा,राकेश शर्मा, सुरेश सेन,सागर शर्मा, संजय शर्मा सिंगर के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय समाज के लोगों ने धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया कि यदि संदीप शर्मा के हत्या या मृत्यु का उचित जांच व आर्थिक मदद नहीं की जाती है तो अगले चरण में इससे भी तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
*जौनपुर से मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार शर्मा परमार्थ आवाज़ न्यूज की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment