मणिपुर की घटना के विरोध में सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुलुंड में विरोध प्रदर्शन*
*मणिपुर की घटना के विरोध में सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुलुंड में विरोध प्रदर्शन*
मुंबई- *सामाजिक संस्था बहुजन विकास संघ,पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी,युवा ब्रिगेड एसोसिएशन, मुंबई,
संविधान लोक जागर परिषद,
महाकाली सेवा संस्था,इंडियन सोशल मुव्हमेंट,अन्याय अत्याचार निर्मूलन
कृति समिती,न्यु इंडिया आटोरिक्शा मेंस युनियन*द्वारा मणिपुर में हो रहे नर संहार,सामुहिक बलात्कार,दलित
आदिवासी लोगों केउत्पीड़न,आगजनी
,एवम राज्य व केंद्र सरकार के
नकारात्मक रवैये के विरोध में मोर्चा
निकाल कर मुलुंड प. रेलवे-स्टेशन पर,दीपक होटेल के सामने प्रदर्शन किया।
इस निषेध आंदोलन में पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के (मुम्बई
कार्याध्यक्ष)विलास भाई निकाले,बहुजन विकास संघ के (महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष) विनोद कुमार कजानियां,युवा ब्रिगेड एसोसिएशन के अध्यक्ष-डा सचिन सिंह,आर.पी.आई.(आ)के मुलुंड तालुका उपाध्यक्ष बाबूराज के, बहुजन विकास संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिरपाल भाल, राष्ट्रीय महासचिव नरेश
भगवाने , महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नरेश बोहित,प्रकाश पवार,भारी संख्या में महिला आघाड़ी, रिक्शा यूनियन के चालक, मालिक व असंख्य कार्यकर्ता निषेध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।
*प्रदर्शन कारी बीजेपी हटाओ- देश बचाओ, मोदी हटाओ- बेटी बचाओ, मोदी हटाओ-संविधान बचाओ, मणिपुर की महिलाओ को-न्याय दो,न्याय दो,मणिपुर सरकार-बर्खास्त करो,बर्खास्त करो,मोदी सरकार-होश में आओ,होश में आओ,मोदी तेरी तानाशाही-नहीं चलेगी,नहीं चलेगी* इत्यादि नारे लगा रहे थे।
Comments
Post a Comment